उड़नदस्ता टीम पहुंची मंडी, जांच से हड़कंप
खाद्य सामग्री (अनाज और तेल) की जांच करने उड़नदस्ता टीम शुक्रवार को परसूडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुंच गई। टीम के सदस्यों ने कई व्यवसायियों...
खाद्य सामग्री (अनाज और तेल) की जांच करने उड़नदस्ता टीम शुक्रवार को परसूडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुंच गई। टीम के सदस्यों ने कई व्यवसायियों के यहां स्टॉक और रेट चार्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान किसी तरह की खामी नहीं मिली, लेकिन मंडी के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया था। क्योंकि तेल के मूल्य में वृद्धि के कारण बाजार समिति के सचिव ने सात दिनों पूर्व पांच व्यवसायियों को नोटिस दिया था। इनमें से सिर्फ तीन ने ही बाजार समिति को जवाब सौंपा है। टीम के सदस्यों द्वारा आलू, प्याज और फल के व्यवसायी से भी वर्तमान मूल्य की जानकारी ली गई। इस दौरान शहर में खपत और मंडी में बाहर से आने वाले सामानों की जानकारी ली गई।
सचिव ने दिया नोटिस: कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप ने शुक्रवार को मंडी के सभी व्यवसायियों को नोटिस जारी किया है। जिसमें कोरोना नियम के तहत रोज दुकान खोलने का आदेश है। इसके साथ प्रतिदिन दुकान का स्टॉक और मूल तालिका का रजिस्टर अपडेट रखने का आदेश है। बाजार समिति के सुपरवाइजर कभी भी किसी भी दुकान में स्टॉक और रेट चार्ट की जांच कर सकते हैं।
आलू प्याज का बढ़ेगा मूल्य: बाजार समिति के व्यवसायियों ने बताया कि आलू, प्याज के मूल्य में एक-दो दिनों में बढ़ोतरी होगी। क्योंकि नासिक और बंगाल की मंडी में सामान की कीमत में वृद्धि हुई है। मिनी लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन जांच अभियान चला रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।