Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरMardana gang firing 12 rounds in Dhatkidih two injured

धतकीडीह में मर्दाना गैंग ने की 12 राउंड फायरिंग, दो घायल

बिष्टूपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह स्थित इब्राहिम होटल के करीब सोमवार को मर्दाना गैंग के सरगना भालूबासा निवासी सलमान ने पांच सदस्यों के साथ अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद फरार हो गया। इस घटना में सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 6 Oct 2020 05:12 PM
share Share

बिष्टूपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह स्थित इब्राहिम होटल के करीब सोमवार को मर्दाना गैंग के सरगना भालूबासा निवासी सलमान ने पांच सदस्यों के साथ अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद फरार हो गया। इस घटना में सड़क किनारे खड़े मो. कयूम के पांव में व मो. मुस्तकीम के सीने में गोली लगी है। दोनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया है। मौके से तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट, बिष्टूपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान नशेड़ी गिरोह के राजू उर्फ जयदी के माता-पिता व बस्ती वालों से पुलिस ने पूछताछ की। सलमान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसएसपी ने सीतारामडेरा पुलिस को सलमान के घर में तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद बिष्टूपुर और सीतारामडेरा पुलिस ने संयुक्त रूप से भालूबासा में सलमान के घर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने से पहले सलमान फरार हो गया। हालांकि सलमान के भाई अरमान को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इधर, सलमान की गिरफ्तारी को लेकर धतकीडीह के लोगों ने पुलिस को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। बता दें, गोली चालन के आरोप में पहले भी सलमान जेल जा चुका है। सलमान नशेड़ी गिरोह का सरगना है, जिसका नाम मर्दाना गैंग रखा है। इसके गिरोह में शामिल सदस्य नशा करने के लिए चोरी, छिनतई व फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं।

गिरोह के सदस्य जैदी के घर पहुंचा था, लोगों ने घेर लिया तो की फायरिंग

नशेड़ी गिरोह का सरदार सलमान का एक सदस्य राजू उर्फ जैदी धतकीडीह में रहता था। उसने कुछ दिनों पहले आत्महत्या की कोशिश की थी। उसे आनन-फानन में टीएमएच ले जाया गया, लेकिन उसके माता-पिता ने उसे टीएमएच में भर्ती करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि बाद में उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया। सोमवार को टीएमएच में जैदी की मौत हो गई। मौत की खबर जब सलमान को मिली तो अपने गैंग को लेकर जैदी के माता-पिता के घर धतकीडीह पहुंचा और मारपीट करने लगा। उसने कहा कि उनलोगों ने देर से जैदी को टीएमएच में भर्ती कराया, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर जुटने लगे। यह देख सलमान व उसके गैंग में शामिल सदस्य भागने लगे। लेकिन बस्ती के लोगों ने घेर लिया। जान बचाने के लिए सलमान व उसके दोस्तों ने फायरिंग शुरू कर दी। भागने के दौरान देसी कट्टा से करीब 10-12 राउंड फायरिंग की। पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें