Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMangal Kalindi Re-elected as Chairman of Patmada College Governing Body

मंगल कालिंदी दूसरी बार बने पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के शासी निकाय अध्यक्ष

जुगसलाई विधानसभा से विधायक बने मंगल कालिंदी को पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के शासी निकाय का अध्यक्ष फिर से चुना गया। विधायक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कॉलेज के विकास, नामांकन में वृद्धि, सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 22 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
मंगल कालिंदी दूसरी बार बने पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के शासी निकाय अध्यक्ष

जुगसलाई विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बनने के बाद मंगल कालिंदी पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के शासी निकाय के दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए। शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित परिसदन में विधायक की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान शासी निकाय के सचिव चंद्रशेखर टुडू ने अध्यक्ष मंगल कालिंदी, नवनियुक्त विश्व विद्यालय प्रतिनिधि कैप्टन डॉ. विजय कुमार पीयूष एवं दाता प्रतिनिधि सदस्य डॉ. विद्याभूषण महतो का अंगवस्त्र, बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। जबकि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कृष्णपद महतो ने सचिव चंद्रशेखर टुडू का अंगवस्त्र, मोमेंटो व बुके देकर स्वागत किया। बैठक में कॉलेज के सर्वांगीण विकास, कॉलेज के नामांकन में वृद्धि, प्रत्येक विषय में विभागीय संगोष्ठी, परीक्षाफल में उन्नति, कॉलेज के नाम पर सरकारी जमीन का हस्तांतरण, पद सृजन, सरकारी छात्रावास, प्रयोगशाला, पुस्तकालय का सौंदर्यीकरण, स्नातकोत्तर एवं स्नातक प्रशिक्षण आदि की पढ़ाई शुरू करने पर विस्तृत रूप से विचार मंथन किया गया। बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि चंद्रशेखर महतो भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें