Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMangal Kalindi Honored by Mahatma Gandhi Memorial Society in Jugsalai

विधायक मंगल कालिंदी का नागरिक अभिनंदन

महात्मा गांधी मेमोरियल सोसायटी सोपोडेरा द्वारा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मंगल कालिंदी का नागरिक अभिनंदन किया गया। विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं का निदान करने का वादा किया और जनता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 17 Dec 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

महात्मा गांधी मेमोरियल सोसायटी सोपोडेरा के द्वारा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मंगल कालिंदी का नागरिक अभिनंदन किया गया। उपस्थित लोगों के द्वारा विधायक जी का अंग वस्त्र पुष्प कुछ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओं का निदान का वादा करते हुए जनता के शुक्र दुख में उपस्थित रहने का आह्वान किया। सभा को मुख्य रूप से झारखंड युवा मोर्चा के जिला संगठन सचिव श्री विजय छुआ झारखंड आंदोलनकारी श्री सोपोन करवा, स्थानीय मुखिया उमेश पुराण, समाजसेवी रमाकांत करवा, मंगल मुखी ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन समिति के अध्यक्ष पी के करवा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू करवा ,गौतम प्रसाद ,यीशु करवा ,सुरेंद्र सिंह, राकेश चक्रवर्ती , पहाड़ करवा, हीरालाल करवा, स्वप्न दत्त, कालिया मुखी, पीतम करवा सुधीरमुखी ,जनता करवा, राममुखी ,रश्मिता देवी, फूलवती देवी ,माया करवा, लक्ष्मी करवा,निरपा करवा, मितलेश करवा ,नंदनी करवा ,दुर्गा मानी देवी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें