Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsManagement s Ongoing Action Against Tata Workers Union Committee Members Raises Concerns

टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर को फर्जी पंचिंग में चार्जशीट

टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों के खिलाफ प्रबंधन की कार्रवाई जारी है। हाल ही में एक और कमेटी मेंबर को चार्जशीट दी गई है, जिसमें फर्जी पंच करने का आरोप लगाया गया है। यूनियन के सदस्यों का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 5 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर को फर्जी पंचिंग में चार्जशीट

टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों के खिलाफ प्रबंधन की कार्रवाई का सिलसिला थम नहीं रहा है। सीआरएम के एक ओर कमेटी मेंबर को प्रबंधन ने बुधवार को चार्जशीट थमा दिया है। कमेटी मेंबर ए मिश्रा पर फर्जी पंच करने का आरोप है। चार्जशीट में कहा गया कि उनके कंपनी गेट से प्रवेश के समय तथा पंचिंग समय में अंतर है। कमेटी मेंबर को 48 घंटे में जवाब देने को कहा गया है। इसको लेकर कमेटी मेंबरों के बीच आक्रोश है। कमेटी मेंबरों का कहना है कि वे कर्मचारियों के प्रतिनिधि होते हैं। उनके काम के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस तरह कार्रवाई होती रही तो वे कर्मचारियों के कैसे काम करेंगे। इसको लेकर यूनियन नेतृत्व को पहल करना चाहिए। कमेटी मेंबरों के मुताबिक अबतक 10 से अधिक कमेटी मेंबरों को नोटिस मिल चुका है। इन दस में से सीआरएस से ही यूनियन के सहायक सचिव समेत चार कमेटी मेंबरों के खिलाफ चार्जशीट जारी है। कमेटी मेंबरों के मुताबिक 20 वर्ष के यूनियन के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें