मकरविलक्कु पर्व शुरू, भगवान अय्यप्पा की हुई पूजा
मलयाली समाज का मकरविलक्कु पर्व शनिवार से शुरू हुआ। पहले दिन टेल्को श्री कृष्ण मंदिर में पूजा और आराधना की गई। यह पर्व 16 नवंबर से 14 जनवरी तक चलेगा, जिसमें गणेश हवन, महा अभिषेकम, दीप आराधना और सामूहिक...
मलयाली समाज का शनिवार से मकरविलक्कु पर्व शुरू हो गया। पहले दिन टेल्को श्री कृष्ण मंदिर में श्री अय्यप्पा मंदिर में पूजा और आराधना की गई। यह पूजा 16 नवंबर से लेकर 14 जनवरी तक चलेगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर इसका समापन होगा। मकरविलक्कु पर्व के पहले दिन पूजा की शुरुआत गणेश हवन से हुई। भगवान गणेश का हवन किया गया, जिसके बाद महा अभिषेकम की प्रक्रिया हुई। इस अवसर पर भगवान अय्यप्पा स्वामी मंदिर में दीप जलाए गए रंगोली और पुष्प सज्जा की गई। श्री गणेश पूजन एवं हवन, उषा पूजा, अभिषेक और पूजा के बाद दोपहर 1 एक बजे सामूहिक महाभोग का आयोजन किया गया। इसके बाद शाम 5.30 बजे संध्या पूजन और दीप आराधना, भजन-कीर्तन, रात 9 बजे कपूर आराधना और प्रसाद वितरण हुआ। अन्य दिनों में भी दीप आराधना होगी। पहले दिन श्रद्धालुओं ने स्वामी शरणं अय्यप्पा और जय मकर ज्योत के जयकारों के बीच पूजा की। टेल्को कृष्ण मंदिर के सुकुमार ने बताया कि सबरीमाला में वार्षिक मंडलम मकरविलक्कु तीर्थयात्रा 17 नवंबर से शुरू होती है। इसके बाद यहां 14 जनवरी तक मेला लगता है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु भगवान अय्यप्पा के दर्शन और पूजन का लाभ लेते हैं। इसी के उपलक्ष्य में 58 दिन का मकरविलक्कु पर्व मनाया जाता है। मलयाली समाज द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।