Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLoyola School Telco Celebrates Children s Day with Joyful Events

लोयोला स्कूल टेल्को में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

लोयोला स्कूल टेल्को में बाल दिवस का उत्सव गुरुवार को उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया। शिक्षकों की भागीदारी से यह दिन मनोरंजन और शिक्षा से भरपूर था। कार्यक्रम में प्रार्थना गीत, नाटक, नृत्य, और लाइव...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 21 Nov 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on
लोयोला स्कूल टेल्को में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

लोयोला स्कूल टेल्को में बाल दिवस का उत्सव गुरुवार को अत्यंत उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस विशेष आयोजन को शिक्षकों की जीवंत भागीदारी ने और भी खास बना दिया। यह दिन बच्चों के लिए हंसी, मनोरंजन और शिक्षा से भरपूर था। सभी विद्यार्थियों के लिए उनके समर्पित शिक्षकों द्वारा विशेष मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत एक सुंदर प्रार्थना गीत से हुई, जिसमें दिव्य आशीर्वाद के लिए विद्यालय की प्राचार्या चरणजीत ओसन ने नेतृत्व किया। भारतीय लोकतंत्र के पितामह, पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर फादर जेरी, फादर पायस, फादर गौतम और कॉऑर्डिनेटर रेशमा रोड्रिग्स और जीनत मारिया सुंडी, मॉडरेटर कॉलिंग जेवियर उपस्थित थे। फादर जेरी ने विद्यार्थियों को बाल दिवस के महत्व के बारे में बाल दिवस के महत्व के बारे में संबोधित किया और उन्हें अपनी शिक्षा, संस्कार और समाज में योगदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने विद्यार्थियों के रूप में अभिनय करते हुए नाटक प्रस्तुत किया तथा प्रार्थना गीत, स्वागत गीत, नृत्य प्रदर्शन, शायरी गायन, फेस-ऑफ इवेंट और लाइव बैंड प्रदर्शन के माध्यम से एक मनोरंजन का अद्भुत प्रदर्शन किया। बच्चों ने शिक्षकों की रचनात्मकता से भरे इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और उन्हें अपने शिक्षक को एक नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम का समापन दीक्षा और लक्ष्य के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें