Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLow Voter Enthusiasm in Jugsalai and Bagbera Despite District Administration s Efforts
जुगसलाई के ज्यादातर बूथों में नहीं दिख रहा वोटर का उत्साह
जमशेदपुर में विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जुगसलाई और बागबेड़ा क्षेत्र के मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह कम है। केवल कुछ बूथों पर ही मतदाता दिखाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 13 Nov 2024 09:15 AM
जमशेदपुर। विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में जुटा है लेकिन जुगसलाई और बागबेड़ा क्षेत्र के मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह नहीं दिख रहा है। जुगसलाई के सिर्फ सेंट जॉन स्कूल गिन्नी बाई धर्मशाला मदरसा की बूथ में मतदाताओं की भीड़ देखी अन्यथा दोनों क्षेत्र के 98 बूथ में इक्का दुक्का लोग आ रहे हैं और वोट देकर जा रहे हैं। आरती पटेल स्कूल के बूथ में राजन सोनकर ने कहा कि पार्टियों द्वारा घर-घर पर्ची नहीं पहचाने और बीएलओ द्वारा भी लापरवाही करने से लोगों में मतदान के प्रति उत्साह कम हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।