Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLottery Process for Private School Admissions Begins in City

निजी स्कूलों में लॉटरी की प्रक्रिया शुरू

शहर के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 6 जनवरी से विभिन्न स्कूलों में लॉटरी होगी, जिसमें 11 जनवरी को सबसे अधिक स्कूल शामिल होंगे। यह प्रक्रिया 16 जनवरी तक चलेगी और 18...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 5 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

शहर के निजी स्कूलों के इंट्री प्वाइंट में दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। शनिवार से लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई। हालांकि लॉटरी प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन केरला समाजम में 4 जनवरी को ही हो गई। इसके बाद 6 जनवरी से अलग-अलग स्कूलों में निर्धारित तिथि के अनुसार लॉटरी होगी। 11 जनवरी को सबसे ज्यादा आधा दर्जन से भी अधिक स्कूलों में लॉटरी प्रक्रिया होनी है। लॉटरी प्रक्रिया माध्यम से चयनित बच्चों का एडमिशन एंट्री कक्षा में होगा। लॉटरी प्रक्रिया 16 जनवरी तक चलेगी। उसके बाद 18 जनवरी को सभी स्कूलों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद अभिभावकों को एडमिशन से लेकर फीस की सभी जानकारी मिलेगी। लॉटरी शुरू होते ही अभिभावक तनाव में हैं। अभिभावकों ने अपने लाडले के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई स्कूलों के फॉर्म जमा किए हैं, लेकिन उनके लाडलों का दाखिला किस स्कूल में होगा, यह तकदीर पर निर्भर है। सभी स्कूलों को लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी से लेकर को लेकर लॉटरी सॉफ्टवेयर तक के सभी डिटेल मुहैया कराने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें