Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLottery Process for Admission in Private Schools Starts from January 4

निजी स्कूलों की इंट्री कक्षा में एडमिशन को लॉटरी प्रक्रिया कल से

शहर के निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए लॉटरी प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू होगी। सभी सीबीएसई और मान्यता प्राप्त स्कूलों ने लॉटरी की तिथि और सीटों की जानकारी शिक्षा विभाग को दी है। लॉटरी की प्रक्रिया ऑनलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 3 Jan 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on

शहर के निजी स्कूलों की इंट्री कक्षा में एडमिशन के लिए 4 जनवरी से लॉटरी प्रक्रिया शुरू होगी। शहर के सभी सीबीएसई और इससे मान्यता प्राप्त स्कूलों ने अपने लॉटरी की तिथि और सीटों की जानकारी शिक्षा विभाग को सौंप दी है। वहीं, 4 जनवरी से प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग की ओर से लॉटरी से पहले सभी स्कूलों को प्रवेश कक्षा में सीटों की जानकारी और लॉटरी की तिथि के साथ ही अन्य जानकारियां भी मांगी गई थी। इसके आधार पर ही लॉटरी होगी। वहीं विभाग की ओर से सभी निजी स्कूलों को 4 जनवरी तक अपने-अपने स्कूलों की सभी जानकारी भेजने को कहा गया है। जिला शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों को 16 जनवरी तक लॉटरी करने को कहा है। ज्यादातर स्कूलों में लॉटरी की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। लॉटरी विभाग की ओर से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक की मौजूदगी में होगी। शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। साथ ही कुछ अभिभावकों को भी बुलाना जाएगा। 18 जनवरी को लॉटरी का रिजल्ट जारी किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। लॉटरी का रिजल्ट स्कूल की वेबसाइट और ऑफलाइन भी जारी की जाएगी, जिसे अभिभावक स्कूल के नोटिस बोर्ड के साथ ही वेबसाइट पर देख पाएंगे।

कहां और कब होगी लॉटरी

केरला समाजम मॉडल स्कूल साकची- 4 जनवरी

जुस्को स्कूल साउथ पार्क बिष्टूपुर- 7 जनवरी

चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क बिष्टूपुर- 8 जनवरी

जमशेदपुर पब्लिक स्कूल न्यू बारीडीह- 9 जनवरी

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को- 10 जनवरी

टैगोर अकादमी साकची-10 जनवरी

डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टूपुर -11 जनवरी

सेंट मेरीज इंग्लिश हाईस्कूल बिष्टूपुर -11 जनवरी

श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल- 11 जनवरी

वैली व्यू स्कूल टीआरएफ टेल्को- 11 जनवरी

डीबीएमएस कदमा हाईस्कूल फॉर्म एरिया- 11 जनवरी

केरला पब्लिक स्कूल मानगो-11 जनवरी

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल- 13 जनवरी

एसडीएम सिदगोड़ा -13 जनवरी

डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल बीएच एरिया कदमा- 15 जनवरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें