आरपी पटेल स्कूल व साईं मंदिर मैदान में छठ तालाब की सफाई शुरू
जमशेदपुर में छठ पूजा के लिए जुगसलाई के आरपी पटेल स्कूल और बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी में छठ तालाब की सफाई स्थानीय युवाओं द्वारा शुरू की गई। यह तालाब सूर्यदेव को अर्ध्य देने के लिए बनाया गया है, जिससे...
जमशेदपुर। छठ को लेकर जुगसलाई के आरपी पटेल स्कूल और बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी के साईं मंदिर मैदान में निर्मित छठ तालाब की सफाई का काम स्थानीय युवाओं ने शुरू कर दिया। जुगसलाई के छपरहिया मोहल्ला, पांडेय मुहल्ला, शफीगंज मोहल्ला, बंगाली पाड़ा, रेलवे कॉलोनी, बजरंग टेकरी, आनंदनगर एवं आसपास की छठव्रती यहां सूर्यदेव को शाम और सुबह को अर्ध्य देगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि खरकाई और स्वर्णरेखा नदी की भीड़ से बचने के लिए स्कूल मैदान में छठ तालाब बनाया गया। जिसे प्रतिवर्ष छठ पूजा के दूसरे दिन बंद कर दिया जाता है और नहाए खाए के दिन फिर से खोद कर रंगाई की जाती है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।