परसूडीह रेललाइन के नीचे अंडरब्रिज के लिए जिला परिषद अध्यक्ष को पत्र
जमशेदपुर के परसूडीह निवासी श्याम प्रसाद कॉलेज के पास अंडरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला परिषद अध्यक्ष और सांसद को पत्र सौंपा है। वर्तमान में, लाइन की दूसरी ओर जाने के लिए तीन...
जमशेदपुर। परसूडीह के निवासी श्याम प्रसाद कॉलेज के पास लाइन के नीचे अंडरब्रिज की मांग पर स्थानीय लोगों ने जिला परिषद अध्यक्ष को पत्र बारी मुर्मू को पत्र दिया। इससे पूर्व समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने सांसद विद्युतवरण महतो को पत्र सौंपकर लाइन के नीचे अंडरब्रिज बनाने पर रेलवे से वार्ता का अनुरोध किया था जबकि उपायुक्त को भी ज्ञापन दिया गया है। लोगों ने बताया कि, लाइन की दूसरी ओर जाने के लिए लोगों को करनडीह एवं मकदमपुर के रास्ते तीन किमी ज्यादा चलना पड़ता है। दूसरी सड़कों पर ट्रैफिक जाम के कारण स्कूली बच्चे और मरीजों को आवागमन में दिक्कत होती है। श्याम प्रसाद कॉलेज के पास रेलवे अंडरब्रिज से लाखो लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।