Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLife Imprisonment for Father-Son Duo in 2018 Murder Case in Kovali

हत्या के मामले में सबर पिता-पुत्र को उम्रकैद

कोवाली थाना क्षेत्र में 2018 में हुई हत्या के मामले में डीजे-2 आभाष वर्मा ने आरोपी कुंजो सबर और उसके पुत्र हरि सबर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। हड़िया पीने को लेकर विवाद में सोनिया सबर की कुल्हाड़ी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 1 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के मामले में सबर पिता-पुत्र को उम्रकैद

कोवाली थाना क्षेत्र में 2018 में हुई हत्या के एक मामले में डीजे-2 आभाष वर्मा की अदालत ने गुरुवार को आरोपी कुंजो सबर और उसके पुत्र हरि सबर को उम्रकैद की सजा सुनाई। ओतेझारी, टेकला गांजा डूंगरी में हड़िया पीने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट कर कुल्हाड़ी से सोनिया सबर नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद शव को बलिया चुआ जंगल में ले जाकर दफना दिया गया था। मामले में 25-25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में कुल 6 लोगों की गवाही हुई थी।  घटना 26 अगस्त 2018 को घटी थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी सोमवारी सबर उर्फ भुंडी ने कोवाली थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। सोमवारी ने पुलिस को बताया था कि उनकी शादी घटना से दो वर्ष पूर्व हुई थी। उसको एक बेटा है। गांव ओतेझारी से दो किलोमीटर की दूरी पर बलिया चुआ गांव हैं, उसी गांव के रहने वाले कुंजो सबर एवं उनके पुत्र हरि सबर पति-पत्नी को हंड़िया पीने के लिए बुलाते थे। घटना के दिन भी बुलाया था। चारों हंड़िया पी रहे थे। तभी विवाद हुआ और पिता-पुत्र ने मिलकर मारपीट करने लगे। इस बीच हरि सबर घर से कुल्हड़ी लेकर आया और उसके पति सोनिया की गर्दन में तीन-चार बार मारकर जख्मी कर दिया। उसे भी मारने के लिए दौड़ाया, पर वह भागकर झरिया गांव पहुंची और गांव वालों को जानकारी दी। गांव वालों ने रात को ही पुलिस को सूचना दी। दूसरे दिन पति की खोज में जंगल की ओर गई तो शव बरामद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें