Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरLegislator Saryu Rai Raises Concerns Over Delayed Pension Payments and Scheme Credibility

पेंशन व मंइयां योजना पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार : सरयू

विधायक सरयू राय ने कहा कि वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों के खातों में राशि फरवरी से नहीं आई है। उन्होंने 5000 स्वीकृत लाभार्थियों का जिक्र किया और कहा कि लोग पूछताछ कर रहे हैं। चर्चा है कि सरकार पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 8 Oct 2024 05:15 PM
share Share

विधायक सरयू राय ने सोमवार को कहा कि वृद्धा पेंशन के लिए जिनका चयन हुआ है, उनके खाते में पेंशन की राशि फरवरी से नहीं आ रही है। पेंशन योजना के लिए मेरे कार्यालय से करीब 5000 लोगों को स्वीकृति मिली है। हर रोज 25 महिला-पुरुष कार्यालय आकर पूछताछ कर रहे हैं। सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों में चर्चा है कि सरकार सर्वजन पेंशन योजना की राशि मंईयां योजना में खर्च कर रही है। इसलिए खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं। इससे मंईयां योजना की विश्वसनीयता पर भी लाभुकों के बीच सवाल उठ रही है। विधानसभा चुनाव के बाद मंईयां योजना का भी यही हाल होने वाला है। मेरे विधानसभा कार्यालय से करीब 30 हजार मंईयां योजना के फार्म बांटे गए हैं। वहीं, 20 हजार फार्म सरकारी कर्मचारी से लेकर अन्य जरूरतमंदों को दिए गए हैं। इनमें से अधिकांश का चयन योजना में हो गया है। पैसे भी कई लोगों के बैंक खाते में आ रहे हैं। अब सवाल उठ रहा है कि योजना की शर्तों की जांच किये बिना जिन्हें शामिल कर लिया गया, उन्हें चुनाव के बाद भी इसका लाभ मिलेगा या नहीं। चुनाव के बाद उनके खाते में आए पैसों की वसूली तो नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें