तार बिछाने के लिए गड्डा खोदकर छोड़ दिया
परसूडीह व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम हो...
परसूडीह व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम हो रहा है। इसके लिए सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया है। संवेदक तार बिछाने के बाद गड्ढे को समतल नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। दुर्घटना की आशंका रहती है।
बंगबंधु संस्था के केंद्रीय उपाध्यक्ष मानिक मल्लिक ने गड्ढे को भरने के लिए करनडीह विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। क्षेत्रवासी कई वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे थे। सरकार ने 15-20 वर्षों बाद सड़क बनवाई थी। इधर, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण फिर से सड़क की स्थिति जर्जर हो रही है। कार्यपालक अभियंता ने सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।