इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में एलबीएसएम कॉलेज की टीम चैंपियन
कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में एलबीएसएम कॉलेज की पुरुष और महिला टीम चैंपियन बनी। महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला गोल रहित रहा, जहां एलबीएसएम ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल की।...
कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में एलबीएसएम कॉलेज की टीम (पुरुष और महिला वर्ग) चैंपियन बनी। पिछले साल भी दोनों टीम विजेता थी। पुरुष वर्ग में पीजी डिपार्टमेंट चाईबासा उपविजेता और महिला वर्ग में घाटशिला कॉलेज उपविजेता रही। शनिवार को फाइनल (महिला वर्ग) एलबीएसएम कॉलेज व घाटशिला कॉलेज के बीच हुआ। दोनों टीम गोल नहीं कर सकी। पेनाल्टी शूटआउट में एलबीएसएम कॉलेज ने 9-8 गोल से जीत दर्ज की। वहीं, पुरुष वर्ग में एलबीएसएम कॉलेज ने पीजी डिपार्टमेंट चाईबासा को एक-शून्य से हराया। महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घाटशिला कॉलेज की चंपा बास्के, गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट एलबीएसएम कॉलेज की सरस्वती बिरुली को दिया गया। पुरुष वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट राजा राम मारडी, एलबीएसएम कॉलेज तथा गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट विवेक पूर्ति, पीजी डिपार्टमेंट चाईबासा को प्रदान किया गया। सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. एमए खान, प्रॉक्टर कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा, विशिष्ट अतिथि डॉ. हसन इमाम मल्लिक, राष्ट्रीय कोच हैंडबाल एवं प्रबंधक जेआरडी स्पोर्ट्स तथा रवींद्रनाथ मुर्मू रहे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह, पौधा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण डॉ. अशोक झा, अध्यक्षीय भाषण डॉ. बीएन प्रसाद प्राचार्य एलबीएसएम कॉलेज, संचालन डॉ. विनय गुप्ता एवं मौसमी पॉल ने किया। मौके पर मुख्य रूप से डॉ. दारा सिंह गुप्ता, डॉ. अजेय वर्मा, डॉ. विष्णु शंकर सिन्हा, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. डीके मित्रा, विकास मुंडा, सौरभ गिरी, डॉ. अरविंद प्रसाद पंडित, डॉ. विनय गुप्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।