फुटबॉल : एलबीएसएम, केयू व घटशिला कॉलेज की टीम फाइनल में
कोल्हान विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एलबीएसएम कॉलेज ने टाटा कॉलेज को हराकर पुरुष वर्ग में फाइनल में जगह बनाई। महिला वर्ग में भी एलबीएसएम ने टाटा कॉलेज को पेनल्टी शूटआउट में...
कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के तीसरे दिन एलबीएसएम कॉलेज, घाटशिला कॉलेज, टाटा कॉलेज चाईबासा, पीजी डिपार्टमेंट चाईबासा की टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें एलबीएसएम कॉलेज का दबदबा रहा। सेमीफाइनल का पहला मैच पुरुष वर्ग में एलबीएसएम कॉलेज बनाम टाटा कॉलेज चाईबासा के बीच हुआ। पहला गोल टाटा कॉलेज की टीम ने किया। एलबीएसएम ने जवाबी हमले में तीन गोल दागे और फाइनल में जगह बना ली। दूसरा मैच महिला वर्ग में एलबीएसएम कॉलेज एवं टाटा कॉलेज चाईबासा के बीच हुआ। पेनल्टी शूटआउट में एलबीएसएम ने तीन-एक से मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। तीसरा मैच महिला वर्ग में घाटशिला कॉलेज बनाम पीजी डिपार्टमेंट चाईबासा के बीच हुआ। इसमें घाटशिला कॉलेज ने चार जीरो से जीत दर्ज की। अंतिम मैच पुरुष वर्ग में घाटशिला कॉलेज बनाम पीजी डिपार्टमेंट चाईबासा के बीच हुआ। इसमें कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी फिर। पेनाल्टी शूटआउट से पीजी डिपार्टमेंट चाईबासा की टीम ने चार-एक से जीत दर्ज की। मौके पर प्राचार्य डॉ. बीएन प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार झा, डॉ. डीके मित्रा, अरविंद प्रसाद पंडित, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ. मौसमी पॉल, संतोष राम, डॉ. जया कच्छप, स्वीकृति, शिप्रा बोईपाई, बाबूराम सोरेन, चंदन जायसवाल, संजीव मुर्मू, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. दारा सिंह गुप्ता, डॉ. विकास मुंडा, अमरीश दास सहित टीम के मैनेजर, रेफरी, एनसीसी कैडेट्स एवं हजारों दर्शक मौजूद रहे। शनिवार को फाइनल पुरुष वर्ग में एलबीएसएम कॉलेज एवं पीजी डिपार्टमेंट चाईबासा के साथ एवं महिला वर्ग में एलबीएसएम कॉलेज का मुकाबला घाटशिला कॉलेज घाटशिला के बीच होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।