टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को श्रम अधीक्षक का नोटिस
श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के महासचिव प्रकाश कुमार के पत्र के आधार पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को बोनस मुद्दे पर नोटिस जारी किया। यूनियन ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग करते हुए...
श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने शुक्रवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के महासचिव प्रकाश कुमार के पत्र के आलोक में बोनस मुद्दे पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को नोटिस जारी किया। श्रम अधीक्षक ने प्लांट हेड को पत्र जारी करते हुए कहा कि टेल्को यूनियन ने बोनस भुगतान पर उन्हें पत्र लिखा है। यूनियन के मांग पत्र पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवगत कराएं। यूनियन महासचिव प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष आकाश दुबे तथा हर्षबर्धन ने 29 जुलाई को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को एक पत्र लिखा था, जिसमें कंपनी की वित्तीय स्थिति समेत अन्य प्रदर्शनों का हवाला देते हुए 20 प्रतिशत बोनस की मांग की थी। यथाशीघ्र बोनस भुगतान के लिए वार्ता करने का आग्रह किया था। यूनियन ने इसकी प्रति श्रम विभाग को भी दी थी। इसमें वार्ता के लिए प्रबंधन से पहल कराने का आग्रह किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।