गम्हरिया में कुर्ला एक्सप्रेस के कोच की स्प्रिंग खराब, साढ़े तीन घंटे तक फंसी रहीं ट्रेनें
कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस का एक कोच गम्हरिया स्टेशन के पास खराब हो गया, जिसके कारण ट्रेन तीन घंटे तक रुकी रही। रेल कर्मचारियों ने कोच की मरम्मत की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। अंततः कोच को बदलने का...
कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस के एक कोच की स्प्रिंग रविवार सुबह गम्हरिया स्टेशन के पास खराब हो गई। कोच से आवाज आने पर ट्रेन को तत्काल सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोक दिया गया। इससे ट्रेन साढ़े तीन घंटे तक गम्हरिया और आदित्यपुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर खड़ी रही। रेल कर्मचारियों ने कुर्ला एक्सप्रेस के कोच की स्प्रिंग को दुरुस्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इससे ट्रेन से एक कोच को बदलने का निर्णय वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया। चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से टाटानगर स्टेशन को एक अतिरिक्त कोच तैयार रखने का आदेश दिया गया। वहीं, कुर्ला एक्सप्रेस को गम्हरिया से कम स्पीड से चलाकर टाटानगर लाया गया, क्योंकि स्पीड ज्यादा होने से कोच का पहिए पटरी से उतरने की आशंका थी। टाटानगर के रेल कर्मचारियों ने कोच बदलकर प्लेटफॉर्म नंबर 4 से कुर्ला एक्सप्रेस को रवाना किया। इधर, कुर्ला एक्सप्रेस के लेट होने से टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 5 तक विभिन्न मार्ग के यात्रियों और उनके परिजनों में अफरातफरी मची थी। डाउन लाइन में कुर्ला एक्सप्रेस के पीछे दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, छपरा टाटानगर एक्सप्रेस, अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस, आसनसोल टाटानगर एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनें फंस गईं। एक साथ कई ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की भीड़ पूछताछ केंद्र और स्टेशन मास्टर कक्ष में एकत्र होकर ट्रेन लेट होने का कारण पूछ रही थी। इससे हंगामे का माहौल कायम हो गया था। रेलकर्मियों ने स्टेशन इंक्वायरी से ट्रेनों के गम्हरिया स्टेशन के पास खड़ी होने और जल्द टाटानगर आने की सूचना प्रसारित कर यात्रियों को शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।