झारखंड से किसी कुंभ स्पेशल ट्रेन में नहीं है सीट
जमशेदपुर वरीय संवाददाता टाटानगर एवं रांची की कुंभ स्पेशल ट्रेनों के बाद झारखंड के रांची,
जमशेदपुर। टाटानगर एवं रांची की कुंभ स्पेशल ट्रेनों के बाद झारखंड के रांची, हटिया, मुरी, बोकारो, बरकाकाना समेत अन्य स्टेशन से गुजरने वाली ओडिशा, भुवनेश्वर, पुरी व टिटलागढ़ और आंध्रप्रदेश तिरुपति व नरसापुर की कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी फुल हो गईं। इससे श्रद्धालुओं के समक्ष आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है। बताया जाता है कि रांची-टुंडला कुंभ एसी स्पेशल ट्रेन में 19 जनवरी को थर्ड एसी 26 और सेकेंड एसी में वेटिंग छह है। दूसरी ओर, टाटानगर-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन के स्लीपर 132, थर्ड एसी 50 और सेकेंड एसी में 14 वेटिंग है। वहीं, ओडिशा के भुवनेश्वर, पुरी व टिटलागढ़ और आंध्रप्रदेश के तिरुपति व नरसापुर की कुंभ स्पेशल ट्रेनों में झारखंड और ओडिशा के स्टेशनों से किसी श्रेणी में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, टिटलागढ़, भुवनेश्वर, पुरी, तिरुपति और नरसरपुर की स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर समेत अन्य श्रेणी भी है। हावड़ा से 20 जनवरी को खुलने वाली आईआरसीटीसी की कुंभ स्पेशल ट्रेन भी बुक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।