केयू : क्वारेंटाइन सेंटर यूजी व पीजी की परीक्षाओं में बन रहे बाधा
लॉकडाउन के कारण केयू ने यूजी और पीजी की परीक्षाएं रद्द कर दी थी, लेकिन अब लॉकडाउन हटने के बाद परीक्षाएं संचालित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सेंटरों का मुआयना किया जा रहा है। केयू के कई...
लॉकडाउन के कारण केयू ने यूजी और पीजी की परीक्षाएं रद्द कर दी थी, लेकिन अब लॉकडाउन हटने के बाद परीक्षाएं संचालित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सेंटरों का मुआयना किया जा रहा है। केयू के कई कॉलेजों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस कारण परीक्षा संचालन में बाधा हो रही है। यूजी और पीजी के करीब एक लाख विद्यार्थियों को परीक्षा देनी है। एक सिटिंग में 27 हजार विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन केयू के अंगीभूत सात कॉलेजों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिसमें चाईबासा के तीन कॉलेज, घाटशिला कॉलेज, सरायकेला, चांडिल कॉलेज तथा जमशेदपुर के दो कॉलेज शामिल हैं। जिसे खाली किए बिना परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केयू द्वारा प्रत्येक कॉलेजों से छात्रों के बैठने की क्षमता का ब्योरा मांगा गया था, ताकि उसी हिसाब से परीक्षाएं आयोजित की जा सके। केयू के परीक्षा नियंत्रक पीके पाणी ने कहा कि जब तक इन सेंटरों को खाली नहीं कराया जाता तब तक परीक्षा लेना संभव नहीं होगा। परीक्षा के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अहम है। इसको देखते हुए परीक्षा कैसे संचालित की जाए इस पर अभी विचार-विमर्श चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।