फिल्म द सिग्नेचर में शहर के कृष्णा सोरेन ने दिखाया कैमरे का कमाल
शहर के कृष्णा सोरेन ने मराठी फिल्मों में सफलता के बाद अपनी पहली हिंदी फिल्म 'द सिग्नेचर' में कैमरा का कमाल दिखाया है। यह फिल्म रिश्तों और अस्पतालों की समस्या को उजागर करती है। अनुपम खेर की अदाकारी भी...
शहर के कृष्णा सोरेन ने मराठी फिल्मों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद पहली हिन्दी फिल्म द सिग्नेचर में अपने कैमरे का कमाल दिखाया है। मराठी रंगमंच और सिनेमा के लेखक और निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने यह फिल्म बनाई है। फिल्म 4 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म रिश्तों के साथ ही अस्तपाल की उस मरीजखोर व्यवस्था पर भी चोट करती है, जो सपोर्ट सिस्टम के नाम पर परिजनों से पैसे ऐंठते हैं। फिल्म के कैमरामैन कृष्णा सोरेन ने बताया कि उनकी यह पहली हिन्दी फिल्म है। फिल्म नई पीढ़ी को संदेश देती है कि जो माता-पिता अपनी पूरी जिंदगी बच्चों की जिंदगी को संवारने में गुजार देते हैं, वे जब बुढ़े हो जाते हैं तो बच्चे कैसे मुंह फेर लेते हैं। फिल्म में अनुपम खेर की अदाकारी भी ध्यान खींचने वाली है। कृष्णा के मुताबिक़ फिल्म द सिग्नेचर तकनीकी रूप से भी मजबूत फिल्म है। इसकी कहानी, पटकथा और संवाद फिल्म में निर्देशक गजेंद्र अहीरे ने खुद लिखे हैं। रोहित शर्मा ने इस फिल्म में संगीत दिया है।
कृष्णा की मराठी फिल्म को मिल चुका है पुरस्कार
कृष्णा की पहली फिल्म गोदाकाठ को न केवल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था, बल्कि महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार में इस फिल्म ने चार श्रेणी में विजेता का खिताब हासिल किया। वैसे तो सिनेमेटोग्राफर के तौर पर कृष्णा ने लगभग ढ़ाई दर्जन फिल्मों में काम किया है, लेकिन बतौर निर्माता उनकी यह पहली फिल्म थी। कृष्णा सोरेन ने 2007 में करीम सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग से पढ़ाई की, इसके बाद उनका चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में हो गया। यहां से उन्होंने सिनेमेटोग्राफी में पढ़ाई की। उनकी कई मराठी फिल्मों को अवार्ड मिल चुका है। इनमें सर्वनाम (2017) नीलकंठ मास्टर (2015), द साइलेंस (2015) और अनवेट (2014) शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।