Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKreeda Bharati Summer Camp Launches in Jamshedpur with 435 Children Participating

केबुल क्रिकेट ग्राउंड में क्रीड़ा भारती का समर कैंप का शुभारंभ

जमशेदपुर में क्रीड़ा भारती का समर कैंप रविवार को केबुल क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ। उद्घाटन में आरएसएस के इंदर अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। 435 बच्चे 11 खेलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 11 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
केबुल क्रिकेट ग्राउंड में क्रीड़ा भारती का समर कैंप का शुभारंभ

जमशेदपुर। क्रीड़ा भारती का समर कैंप का शुभारंभ स्थानीय केबुल क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में आरएसएस के विभाग संघ चालक इंदर अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा व बृज भूषण सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरुण कुमार, विकी बिंद्रा, सोनू बिंद्रा, सुनील जी, आशीष जी, अरुण ठाकुर, बिट्ठल अग्रवाल, प्रदीप जैन और डॉ. पूनम सहाय ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस समर कैंप में कुल 435 बच्चे 11 खेलों में भाग ले रहे हैं। बच्चों को खेल सीखने में 42 कोच अपना योगदान देंगे। संजय मिश्रा ने शिविर के कुछ सुंदर पक्षों पर प्रकाश डाला और कहा यहां अलग विद्यालय से, अलग बस्तियों से बच्चे भारतीय संस्कृति की जानकारी लेने और खेल सीखने के लिए मैदान में एकत्र हुए हैं।

उन्होंने उपस्थित अभिभावक को भी धन्यवाद दिया कि वे बच्चों को इस कैंप में लाये। बृज भूषण सिंह ने क्रीड़ा भारती के खेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रयासों को सराहा। इंदर अग्रवाल ने उपस्थित बच्चों को स्वास्थ्य ठीक रखने और अच्छे खानपान पर ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही कहा कि मजबूत बच्चे देश का भविष्य हैं। भारत माता को मजबूत करना है, तो आपको मजबूत बनना पड़ेगा।महानगर मंत्री सुभाष कुमार, सह मंत्री अनूप सिंह, सुखदेव सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार, सुमित शर्मा, काजल, डी सतीश, हनी परिहार, बंटी सिंह, राजेश कुमार, शुभम, महत्तम कुमार, दिलीप दत्ता, रमेश मंडल, विकास कुमार, दिलीप मंडल, गुरुनाम सिंह ने अपना विशेष योगदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें