Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKreeda Bharati Jamshedpur Summer Camp Preparations Finalized

केबुल मैदान में क्रीड़ा भारती का समर कैंप 11 से 25 मई तक

क्रीड़ा भारती जमशेदपुर की बैठक में 11 से 25 मई तक होने वाले समर कैंप की तैयारी की गई। 36 कोच और विशेषज्ञों ने भाग लिया। बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा और कला-सांस्कृतिक गतिविधियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 5 May 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
केबुल मैदान में क्रीड़ा भारती का समर कैंप 11 से 25 मई तक

क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर की बैठक शनिवार को केबुल टाउन स्थित कार्यालय में हुई। इसमें 11 से 25 मई तक आयोजित होने वाले समर कैंप की तैयारी और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में क्रीड़ा भारती से जुड़े 11 खेलों के 36 कोच, खेल विशेषज्ञों, पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।समर कैंप में बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। देशभक्ति से जुड़े गीत, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों का अभ्यास भी कराया जाएगा। बैठक में संकल्प लिया गया कि प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में खेल के प्रति रुचि जगाई जाएगी। जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने बताया कि कैंप शुल्क मात्र ₹300 रखा गया है।

अब तक 350 से अधिक बच्चों का पंजीकरण हो चुका है। स्थानीय केबुल मैदान में सभी खेल सुविधाएं 9 मई तक पूरी कर ली जाएंगी। बैठक में सतनाम सिंह, सुभाष कुमार, अनूप सिंह, हनी परिहार, श्वेता, सोनाली, अन्नपूर्णा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें