Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरKolhan University Teachers Protest Against Controller After Altercation

परीक्षा नियंत्रक के विरोध में शिक्षकों ने दिया धरना, आज विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन

कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक और शिक्षक संघ के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद शिक्षक काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं और धरना प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। टाकू ने परीक्षा नियंत्रक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 25 Sep 2024 05:45 PM
share Share

कोल्हान विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में परीक्षा नियंत्रक व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई धक्का-मुक्की का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को घटना के खिलाफ जहां शिक्षकों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों में काला बिल्ला लगाकर काम किया तो वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) ने बुधवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है। मंगलवार को टाकू ने धरना प्रदर्शन की लिखित जानकारी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति को दी। टाकू सदस्यों ने आमसभा कर परीक्षा नियंत्रक के विरुद्ध यह धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। तय किया गया कि संघ पूरी घटना की शिकायत कुलाधिपति समेत शिक्षा मंत्री से करेगा एवं उन्हें पदमुक्त कर शिक्षकों और विश्वविद्यालय के सम्मान की रक्षा करने की अपील करेगा। परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई होने तक सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे। आमसभा में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय भेजने का निर्णय भी लिया गया। इधर, मंगलवार को कॉलेजों में कक्षाओं की समाप्ति के बाद दूसरी बेला में कॉलेज के शिक्षक संघ एवं स्नातकोत्तर विभाग के शिक्षक धरने पर बैठकर परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी की।

आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे शिक्षक

टाकू ने बैठक कर निर्णय लिया कि सभी शिक्षक बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और इसकी सूचना कॉलेज शिक्षक संघ इकाई अपने प्राचार्य को एवं पीजी विभाग के शिक्षक अपने विभागाध्यक्ष को लिखित रूप से देंगें। चेतावनी दी है कि न्याय मिलने तक परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। टाकू ने विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा नियंत्रक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने एवं अविलंब उन्हें निष्कासित करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें