Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरKolhan University Teacher Union Clash with Controller Amid Protest

केयू में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और परीक्षा नियंत्रक के बीच धक्कामुक्की

कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) और परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय चौधरी के बीच सोमवार को झगड़ा हुआ। धक्का-मुक्की और गाली गलौज के बाद संघ ने परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग की। यदि उनकी मांग पूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 25 Sep 2024 02:13 AM
share Share

कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) के पदाधिकारियों और कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय चौधरी के बीच सोमवार को मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और गाली गलौज होने लगी। प्रभारी कुलपति हरि सिंह केसरी ने हालात को संभालने की कोशिश की और परीक्षा नियंत्रक को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए। घटना में बाद संघ परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग पर अड़ गया है। संघ ने चेतावनी दी है कि परीक्षा नियंत्रक को नहीं हटाया जाता है तो संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा। सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारी अपनी लंबित मांगो को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्यालय पर धरना दे रहे थे। धरनास्थल पर प्रभारी कुलपति की उपस्थिति में वार्ता हो रही थी। कुलपति ने समस्याओं के समाधान के लिए कुलसचिव को निर्देश भी दिए, लेकिन जैसे ही परीक्षा विभाग की समस्याओं पर चर्चा शुरू हुई, परीक्षा नियंत्रक आक्रामक हो गए और टाकू अध्यक्ष से उलझ गए। बात तब बिगड़ी जब टाकू अध्यक्ष ने परीक्षा नियंत्रक को उंगली दिखाकर कर बात न करने की नसीहत दी। इसपर परीक्षा नियंत्रक टाकू पदाधिकारियों से उलझ गए। इसबीच खेल पदाधिकारी मनमत नारायण सिंह ने परीक्षा नियंत्रक को मर्यादा न लांघने की बात कही तो नियंत्रक उनसे भी उलझ गए और धक्का मुक्की होने लगी। किसी तरह वीसी ने परीक्षा नियंत्रक को अपनी गाड़ी में बैठाया और वहां से चले गए।

संघ को मोहरा कहे जाने पर बिगड़ी बात

विगत दिनों परीक्षा नियंत्रक ने अपने एक साक्षात्कार में टाकू के आंदोलन पर टिप्पणी कर संघ को मोहरा बताया था। सोमवार को संघ ने उनसे पूछा कि वे बताएं कि टाकू किसका मोहरा है। इसपर परीक्षा नियंत्रक भड़क गए और देखते ही देखते हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गई। बात यहां तक बिगड़ी की यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी जाने लगी। घटना का टाकू ने अपने समस्त शिक्षकों की ओर से निंदा की है। वहीं, परीक्षा नियंत्रक को कोल्हान विश्वविद्यालय से हटाने की मांग की है।

विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे शिक्षक

टाकू ने संघ के सभी शिक्षकों से अपील की है कि जबतक विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई नहीं करता है, तबतक सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर इसका विरोध करेंगें। धरना देने वालों में टाकू के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह, महासचिव इंदल पासवान, उपाध्यक्ष डॉ. जगदीश कुमार, सचिव डॉ. संदीप कुमार चंद्रा शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें