कोल्हान विवि : पांच हजार छात्रों की नहीं ली परीक्षा, अब सत्याग्रह करेंगे विद्यार्थी
कोल्हान विश्वविद्यालय के 5000 से अधिक छात्र परीक्षा न होने से परेशान हैं। छात्र संगठनों ने कई बार मांग की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रों ने आंदोलन की घोषणा की है और 15 दिसंबर 2024 तक परीक्षा...
कोल्हान विश्वविद्यालय के अलग-अलग अंगीभूत कॉलेजों के पांच हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा नहीं लिए जाने से परेशान हैं। इसको लेकर कई बार कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से छात्र संगठनों ने मांग की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे छात्रों का करियर प्रभावित हो रहा है। अब विद्यार्थियों ने इस मसले पर आंदोलन का ऐलान किया है। शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेंद्र भारती से इस मुद्दे पर मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने सीबीसीएस पैटर्न के तहत सत्र 2020-23, सत्र 2021-24 सेमेस्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6 की परीक्षा कराने के संबंध में ज्ञापन दिया। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव मुकेश रजक ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय की ओर से 15 दिसंबर 2024 तक परीक्षा नहीं ली जाती है तो छात्र के भविष्य को देखते हुए फेडरेशन के छात्र सत्याग्रह पर बैठेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय को भी दे दी है। ज्ञापन में 101 छात्रों ने हस्ताक्षर किया है। प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित आशा बोदरा ,सोना मुर्मू, सवारी मुंडा, अंजलि मुंडा, राजू समाद, कार्तिक कुमार, ममता सोरेन, अनु बोदरा, पूजा कुमारी, नवदीप गोप, अमित सरदार, अन्नू कुमार शामिल थे।
दरअसल, यूजीसी के नियमानुसार, विश्वविद्यालय में बैकलॉग की परीक्षा वर्ष में एक बार कम से कम होनी ही चाहिए, लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय में पिछले 2 वर्ष से बैकलॉग की परीक्षा नहीं हो पाई है। इसके कारण छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। चेतावनी दी गई कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन 15 दिन में सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 4 के परीक्षा आयोजित नहीं करता है तो विद्यार्थी चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।