Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKolhan University Strives to Improve Placement Record Amid NIRF Ranking Challenges

पहली बार कोल्हान विश्वविद्यालय में शुरू हुआ प्लेसमेंट

कोल्हान विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ ग्रेडिंग में पिछड़ने के बाद अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड को सुधारने के लिए कदम उठाया है। पहली बार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 150 विद्यार्थियों ने पंजीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 30 Nov 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on

एनआईआरएफ की ग्रेडिंग में लगातार पिछड़ने के बाद अब कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपना रिपोर्ट कार्ड सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत पहली बार विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। आश्चर्यजनक यह है कि तीन सत्र में कोल्हान विवि में हुए प्लेसमेंट का आंकड़ा शून्य है। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने इस शून्य के आंकड़े को सुधारने की कोशिश शुरू की है। शुक्रवार को टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के चाईबासा स्थित मुख्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव सह काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया। कोल्हान विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. सोमनाथ कर ने बताया कि टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण किया गया। पंजीकृत विद्यार्थियों का शुक्रवार को साक्षात्कार नहीं लिया गया। विश्वविद्यालय के कुल 150 विद्यार्थियों ने पंजीकरण टाटा स्टील पाउंडेशन के प्लेसमेंट एप पर कराया है। डॉ. कर ने बताया कि इन विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता की जांच के बाद उन्हें जमशेदपुर में टाटा स्टील फाउंडेशन में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें नियोजित किया जाएगा। डॉ. कर ने बताया कि लंबे समय से इस तरह के प्लेसमेंट ड्राइव विश्वविद्यालय में आयोजित नहीं किया गया था। आयोजन के दौरान टाटा स्टील की टीम ने विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की और बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी जानकारी प्रदान की। बताते चलें कि प्लेसमेंट का आंकड़ा शून्य होने के कारण कोल्हान विवि को न सिर्फ एनआईआरएफ रैंकिंग में पिछड़ना पड़ता है, बल्कि हर बार नैक की ओर से भी इसपर विवि की ग्रेडिंग घटा दी जाती है। विश्वविद्यालय की ओर से खुद एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए दिए गए तीन वर्ष के प्लेसमेंट के आंकड़े में बताया गया कि सत्र 2019-20 व 2020-21, 2021-22 में एक भी प्लेसमेंट नहीं किया गया है। इस कारण एनआईआरएफ में केयू का नंबर पहले ही कट गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें