कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर नामांकन को आवेदन
कोल्हान विश्वविद्यालय में 2024-26 सत्र के पहले सेमेस्टर के लिए स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर है। पहली मेधा सूची 12 नवंबर को जारी होगी और दाखिला 12 से...
कोल्हान विश्वविद्यालय में सत्र 2024-26 के पहले सेमेस्टर में स्नातकोत्तर में नामांकन को आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी अंतिम तिथि 7 नवंबर है। ऑनलाइन प्राप्त आवेदन के आधार पर एडमिशन के लिए पहली मेधा सूची 12 नवंबर को कोल्हान विवि के सभी विभाग के साथ ही कॉलेज जारी करेंगे। स्टूडेंट्स कॉलेजों के नोटिस बोर्ड अथवा केयू की वेबसाइट पर सूची देख पाएंगे। इसके आधार पर 12 से 18 नवंबर तक दाखिला लिया जाएगा। 23 नवंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। विवि की ओर से पीजी के आवेदन फॉर्म का शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 200 रुपए और एससी-एसटी वर्ग के लिए 150 रुपए निर्धारित किया गया है। शुल्क भी चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।