Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKolhan University Introduces Twice-a-Year Admission Option for Students Under NEP

कोल्हान विवि में भी अगली बार से दो बार नामांकन

कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्रों को अगले सत्र से साल में दो बार एडमिशन लेने का विकल्प मिलेगा। यह व्यवस्था 2025-26 के सत्र से लागू होगी, जिससे विशेष रूप से ग्रामीण और तकनीकी कारणों से पहले एडमिशन नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 4 Jan 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on

कोल्हान विश्वविद्यालय में अगले सत्र से छात्रों को साल में दो बार एडमिशन लेने का विकल्प मिल पाएगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत उन्हें इसका फायदा मिलेगा। 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से इसे शुरू करने की तैयारी है। स्नातक और स्नातकोत्तर सिलेबस में छात्रों को इससे लाभ मिलेगा। यूजीसी की ओर से इस संबंध में जारी आदेश विश्वविद्यालय पहुंच गया है। आदेश में कहा गया कि अब हर साल दाखिले की प्रक्रिया दो बार चलाई जाएगी। इससे उन छात्रों को लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश पहले दौर में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। नई व्यवस्था के तहत छात्रों को किसी भी कोर्स में दाखिले से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। पहले छात्रों को केवल एक बार एडमिशन का मौका मिलता था, लेकिन अब ये छात्र दूसरी बार भी आवेदन कर सकेंगे। इससे विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र और उन सभी छात्रों को फायदा मिलेगा, जो तकनीकी या व्यक्तिगत कारणों से पहली बार में आवेदन नहीं कर पाते हैं। साथ ही उन छात्रों को भी फायदा मिलेगा, जो री-अपीयर होने के कारण दाखिला नहीं ले पाते हैं। परीक्षा देने के बाद अच्छे प्राप्त करने वाले छात्र अब दूसरी बार में दाखिला ले पाएंगे। जबकि उन्हें पहले पूरे वर्ष का इंतजार करना पड़ता था। यह विकल्प उन छात्रों के लिए है, जो अपनी पढ़ाई को तेजी से पूरा करना चाहते हैं।

पीजी नामांकन के लिए सीयूईटी के आवेदन शुरू, मार्च में होगी परीक्षा

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीयूईटी पीजी की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हो चुकी है और परीक्षा मार्च 2025 में ली जाएगी। सीयूईटी पीजी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित किया जाएगा। सीयूईटी पीजी का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन में करेक्शन का मौका 3 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक मिलेगा। परीक्षा केंद्रों की घोषणा मार्च 2025 के पहले सप्ताह में की जाएगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले उपलब्ध होंगे। परीक्षा 157 विषयों में आयोजित की जाएगी। यह 312 शहरों में होगी, जिसमें 27 अंतरराष्ट्रीय केंद्र भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें