Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKolhan University Implements National Academic Depository for Degree Certificates

कोल्हान विवि के 80 हजार विद्यार्थियों का डिग्री सर्टिफिकेट एनएडी में होगा अपलोड

कोल्हान विश्वविद्यालय की परीक्षा बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों के डिग्री सर्टिफिकेट को नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) में अपलोड किया जाएगा। यह प्रक्रिया लगभग 80...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 22 Dec 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि नई शिक्षा नीति (सत्र 2024-28) के तहत अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के डिग्री सर्टिफिकेट को नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) में अपलोड किया जाएगा। कोल्हान विवि में पहली बार नई शिक्षा नीति के तहत चार साल का डिग्री कोर्स विद्यार्थियों के लिए शुरू हो गया है। लगभग 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों का डिग्री सर्टिफिकेट एनएडी में अपलोड में करने की योजना बनाई गई है। इसमें अंगीभूत व संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विषय के एचओडी, डीन इसपर गंभीरता से काम करेंगे। परीक्षा विभाग की ओर से ही सभी विद्यार्थियों के हर सेमेस्टर का सर्टिफिकेट एनएडी में अपलोड किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसको लेकर टीम तैयार की गई है। जल्द सभी विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट अपलोड किया जाएगा। इसमें अन्य सरकारी विभाग व निजी विभागों के पदाधिकारियों को सुविधा होगी। अब कोल्हान विवि के विद्यार्थियों की डिग्री सर्टिफिकेट की सत्यापित करने के लिए विश्वविद्यालय के पास नहीं भेजा जाएगा। सीधे वेबसाइट में ही सत्यापित हो जाएगी। विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही सर्टिफिकेट का सत्यापन हो जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत विवि में पहली बार परिणाम जारी होगा। इसके बाद सारा सर्टिफिकेट को अपलोड कर दिया जाएगा। बैठक में कुलसचिव डॉ. पी सियाल, डॉ. संजय रावत, इतिहास एचओर्डी डॉ. अरुण कुमार, डॉ. एम खान, डीएसडब्लयू डॉ. एससी दास के अलावा अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

क्या है एनएडी

नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) एक ऑनलाइन वेबसाइट है। इसके माध्यम से वैसे विद्यार्थी, जो सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए डिग्री सर्टिफिकेट जमा करते हैं और उन्हें सत्यापित करने के लिए विवि के पास भेजना पड़ता है। इस वेबसाइट के माध्यम से विभाग स्वयं ही ऑन द स्पॉट डिग्री सर्टिफिकेट को सत्यापित कर सकते हैं। इसमें प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, डिग्री मार्क्सशीट जैसे सभी अकादमिक पुरस्कार भी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें