कोल्हान विवि के 80 हजार विद्यार्थियों का डिग्री सर्टिफिकेट एनएडी में होगा अपलोड
कोल्हान विश्वविद्यालय की परीक्षा बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों के डिग्री सर्टिफिकेट को नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) में अपलोड किया जाएगा। यह प्रक्रिया लगभग 80...
कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि नई शिक्षा नीति (सत्र 2024-28) के तहत अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के डिग्री सर्टिफिकेट को नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) में अपलोड किया जाएगा। कोल्हान विवि में पहली बार नई शिक्षा नीति के तहत चार साल का डिग्री कोर्स विद्यार्थियों के लिए शुरू हो गया है। लगभग 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों का डिग्री सर्टिफिकेट एनएडी में अपलोड में करने की योजना बनाई गई है। इसमें अंगीभूत व संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विषय के एचओडी, डीन इसपर गंभीरता से काम करेंगे। परीक्षा विभाग की ओर से ही सभी विद्यार्थियों के हर सेमेस्टर का सर्टिफिकेट एनएडी में अपलोड किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसको लेकर टीम तैयार की गई है। जल्द सभी विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट अपलोड किया जाएगा। इसमें अन्य सरकारी विभाग व निजी विभागों के पदाधिकारियों को सुविधा होगी। अब कोल्हान विवि के विद्यार्थियों की डिग्री सर्टिफिकेट की सत्यापित करने के लिए विश्वविद्यालय के पास नहीं भेजा जाएगा। सीधे वेबसाइट में ही सत्यापित हो जाएगी। विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही सर्टिफिकेट का सत्यापन हो जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत विवि में पहली बार परिणाम जारी होगा। इसके बाद सारा सर्टिफिकेट को अपलोड कर दिया जाएगा। बैठक में कुलसचिव डॉ. पी सियाल, डॉ. संजय रावत, इतिहास एचओर्डी डॉ. अरुण कुमार, डॉ. एम खान, डीएसडब्लयू डॉ. एससी दास के अलावा अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
क्या है एनएडी
नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) एक ऑनलाइन वेबसाइट है। इसके माध्यम से वैसे विद्यार्थी, जो सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए डिग्री सर्टिफिकेट जमा करते हैं और उन्हें सत्यापित करने के लिए विवि के पास भेजना पड़ता है। इस वेबसाइट के माध्यम से विभाग स्वयं ही ऑन द स्पॉट डिग्री सर्टिफिकेट को सत्यापित कर सकते हैं। इसमें प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, डिग्री मार्क्सशीट जैसे सभी अकादमिक पुरस्कार भी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।