Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKolhan University Halts Appointment Process for 282 Contract Teachers Amid Reservation Issues

केयू में फिर लटकी 282 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया

कोल्हान विश्वविद्यालय में 282 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया एक बार फिर रोक दी गई है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश के कारण यह रोक लगाई गई है। इससे करीब छह महीने पहले आवेदन करने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 13 Feb 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
केयू में फिर लटकी 282 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया

कोल्हान विश्वविद्यालय में एक बार फिर 282 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई है। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। दरअसल, आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यपाकों की नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर को लेकर उठे सवालों के कारण नियुक्ति रोकी गई है। इससे अब नियुक्ति के लिए करीब छह महीने पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थी फिर से असमंजस में फंस गए हैं। विश्वविद्यालय में 282 आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यपाकों की नियुक्ति की प्रक्रिया झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद फिर से शुरू कर दी गई थी। पिछले दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन प्राप्त आवेदनों के आधार पर साक्षात्कार शुरू ही करने वाला था। कुलाधिपति के निर्देश के बाद जल्द ही साक्षात्कार की तिथि जारी की जानी थी। इसके लिए आवेदनों की स्क्रूटनी का काम चल रहा था और सभी ऑनलाइन आवेदन की डेटा एंट्री की जा रही थी। इस काम के बाद नियुक्ति संबंधी कारवाई शुरू की जानी थी। कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया के तहत डेटा एंट्री का काम प्रगति पर था, लेकिन अब उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इसी साल 20 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। 9 सितंबर तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन लिए गए थे। लंबे समय से विवि शिक्षकों की घोर कमी से जूझ रहा है। स्थायी नियुक्ति नहीं होने से शिक्षकों के स्वीकृत पदों के विरुद्ध करीब 70 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त हैं। इस बीच हाईकोर्ट ने स्थायी नियुक्ति चार माह में करने का आदेश जारी कर दिया। विवि असमंजस में था। हालांकि अस्थायी नियुक्ति का आवेदन ले लिया गया था, इसलिए अब इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा था। यह नियुक्ति संविदा पर आधारित थी।

इन विषयों के शिक्षकों की होनी थी नियुक्ति

केमिस्ट्री (34), गणित (24), फिजिक्स (19), एंथ्रोपोलॉजी (03), बैंकिंग एंड फिनांशियल सर्विसेज (02), बीसीए (04), बांग्ला (14), बॉटनी (10), कॉमर्स (12), अर्थशास्त्र (19), इंग्लिश (24), भूगोल (04), जियोलॉजी (10), हिंदी (12), हो (02), होम साइंस (02), लॉ (03), ऑफिस मैनेजमेंट एंड आईटी (02), ओड़िया (14), फिलॉसफी (07), राजनीति विज्ञान (11), मनोविज्ञान (05), पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (03), संस्कृत (05), संथाल (02), सोशियोलॉजी (14), स्टेटिस्टिक्स (01), टीआरएल (02), जूलॉजी (13) और उर्दू (05)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें