Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरKolhan University Approves Financial Rules for Jharkhand Universities

वित्तीय नियम व वोकेशनल शिक्षकों के सेवा विस्तार पर मंथन

कोल्हान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट बैठक में झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के लिए वित्तीय नियमों को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त सह कुलपति हरि कुमार केसरी ने की। वोकेशनल शिक्षकों के सेवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 20 Sep 2024 05:48 PM
share Share

कोल्हान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट बैठक में गुरुवार को झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के लिए बने वित्तीय नियमों को मंजूरी दी गई। वहीं, वोकेशनल शिक्षकों के मामले में राजभवन के दिशा-निर्देश पर चर्चा की गई। कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता आयुक्त सह कुलपति हरि कुमार केसरी ने की। कुलसचिव डॉ. राजेंद्र भारती ने बताया कि झारखंड सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के वित्त सलाहकार और वित्त पदाधिकारी के साथ बैठक कर वित्तीय नियम बनाए थे। इसपर चर्चा की गई और इसे मंजूरी दी गई। वहीं, इसके ड्रॉफ्ट की प्रति प्रचार्यों एवं विभागध्यक्ष को दी गई, ताकि वे अपना सुझाव दे सकें। इसके लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है। सुझाव आने के बाद सरकार को पत्र भेजा जाएगा। वोकेशनल शिक्षकों के सेवा विस्तार पर राजभवन से यूजीसी के नियम के अनुरूप सेवा विस्तार देने पर चर्चा की गई। सेवा विस्तार में अलग रेगुलेटरी बॉडी के नियम लागू होते हैं। इसकी जानकारी देते हुए एक सप्ताह में राजभवन को शिक्षकों की सूची भेजने का निर्णय लिया गया। इसमें बीएड, बीबीए, एमएड, बीएससी आईटी आदि के शिक्षकों को सेवा विस्तार देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें