पीजीडीजीसी की प्रायोगिक परीक्षा 13 सितंबर तक आयोजित कराने के निर्देश
कोल्हान विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग की प्रायोगिक परीक्षा के लिए नॉटिफ़िकेशन जारी किया है। फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा 13 सितंबर तक आयोजित होगी। कॉलेजों को बाह्य...
जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग (पीजीडीजीसी) की प्रायोगिक परीक्षा के लिए नॉटिफ़िकेशन्व जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य-प्रभारी प्राचार्य को सूचित किया गया है कि पीजीडीजीसी फाइनल सेमेस्टर सत्र (2022-23) की प्रायोगिक परीक्षा 13 सितंबर तक आयोजित की जाए। इसके लिए कॉलेजों मो अपने शिक्षा संकाय के शिक्षकों से परामर्श कर, बाह्य परीक्षक की नियुक्ति करने के निर्देश दिये गये हैं। 13 सितंबर तक परीक्षा सम्पादित करके 20 सितंबर को विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में परीक्षा के प्राप्तांक जमा करना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।