मंदिर विवाद में बिष्टूपुर थाना में किन्नरों का जमावड़ा, पुलिस ने भगाया
धतकीडीह स्थित ठक्कर बापा क्लब के निकट किन्नर साहिबा के द्वारा तैयार किए जा रहे हैं मंदिर विवाद को लेकर फिर एक बार बिष्टुपुर थाना में सभी लोग एकत्रित हुए। यहां किन्नरों की संख्या इतनी अधिक हो गई थी कि...
धतकीडीह स्थित ठक्कर बापा क्लब के निकट किन्नर साहिबा के द्वारा तैयार किए जा रहे हैं मंदिर विवाद को लेकर फिर एक बार बिष्टुपुर थाना में सभी लोग एकत्रित हुए। यहां किन्नरों की संख्या इतनी अधिक हो गई थी कि बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा को उन्हें थाना से भगाना पड़ा। किन्नर साहिबा बस्ती के मुखिया सुरेश मुखी से समझौता करने के लिए थाना गयी थी। सुरेश मुखी के खिलाफ साहिबा ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन दिया जिसकी जांच का जिम्मा डीएसपी अरविंद कुमार को मिला था। इसके लिए दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया था। साहिबा कि ओर से डीएसपी को बताया गया कि उनके बीच कोई विवाद नहीं है। वे अपनी शिकायत को वापस ले रही हैं। साहिबा के समर्थन में काफी संख्या में किन्नर आयी थी, जिसके चलते अफरातफरी मची रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।