केरला समाज मॉडल स्कूल के छात्रों ने सीआईएससीई राष्ट्रीय ताइक्वांडो में मारी बजी
केरला समाज मॉडल स्कूल के छात्रों ने कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित सीआईएससीई राष्ट्रीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट 2024 में बिहार-झारखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। वरुण राज और शुभ अग्रहरि ने विजेता बनकर...
केरला समाज मॉडल स्कूल के छात्रों ने कोयंबटूर तमिलनाडु में आयोजित सीआईएससीई राष्ट्रीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट 2024 में बिहार झारखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। इसमें यहां के दो छात्रों वरुण राज - 12 बी (अंडर-19 बालक) और शुभ अग्रहरि - 9ई (अंडर-17 बालक) ने विजेता का स्थान हासिल किया। दोनों ने नवंबर के अंतिम सप्ताह में असम (अंडर-19) और केवीएस (अंडर-17) में आयोजित होने जा रहे एसजीएफआई राष्ट्रीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट, 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।