केरला पब्लिक स्कूल में लगा बाल मेला
जमशेदपुर। केरल पब्लिक स्कूल कदमा ने शनिवार को बाल दिवस के अवसर पर भव्य
जमशेदपुर। केरल पब्लिक स्कूल कदमा ने शनिवार को बाल दिवस के अवसर पर भव्य बाल दिवस मेला आयोजित किया। इसमें छात्रों और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। स्कूल परिसर में आयोजित में आकर्षक गतिविधियों से बच्चों का मनोरंजन किया गया। मेला दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहले सत्र में नर्सरी से कक्षा छठी तक के छात्रों के लिए और दूसरे सत्र में आठवीं कक्षा से 12वीं के छात्रों के लिए। प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों की ऊर्जा, उत्साह और मासूमियत का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया है। प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी और प्रधानाध्यापिका अलामेलु रविशंकर ने इस आयोजन को सफलता बनाने के लिए कर्मचारियों, अभिभावकों और छात्रों का धन्यवाद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।