करीम सिटी : हिन्दी काव्य में शाश्वत, अंग्रेजी में हरनीता अव्वल
जमशेदपुर। करीम सिटी कालेज साकची में ''स्पार्क'' (सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एवंकरीम सिटी कालेज साकची में ''स्पार्क'' (सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एव
जमशेदपुर। करीम सिटी कालेज साकची में ''स्पार्क'' (सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एवं कल्चर) के तत्वाधान में हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में विद्यार्थियों की स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभाग के 25 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, स्पार्क के आयोजक डॉ एसएम यहिया इब्राहीम, प्रो गौहर अजीज तथा सैयद साजिद परवेज के अलावा कई शिक्षक उपस्थित हुए। इसमें बसुधरा राय, डॉ संध्या सिंहा और डॉ तुफैल अहमद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में हिंदी में प्रथम स्थान शाश्वत त्रिपाठी, द्वितीय स्थान अनुषा दास और तृतीय स्थान आयुष अस्थाना को मिला। अंग्रेजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरनीत बावा द्वितीय स्थान कशिश फिरोज और तृतीय स्थान आसमा रेहमान को मिला। उर्दू प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरफराज शाद तथा द्वितीय स्थान ज़ीशान सल्फी ने हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।