जुस्को ने शहर के सभी पार्क चिडि़याघर को 14 तक किया बंद
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सभी सार्वजनिक स्थानों के बंद करने के निर्देश के आलोक में शहर में नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने वाली जुस्को भी जुबली पार्क, नीलडीह और कदमा के...
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सभी सार्वजनिक स्थानों के बंद करने के निर्देश के आलोक में शहर में नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने वाली जुस्को भी जुबली पार्क, नीलडीह और कदमा के भाटिया पार्क को बंद करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कंपनी की प्रवक्ता सुकन्या दास की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 16 मार्च से 14 अप्रैल तक पार्क पूरी तरह बंद रहेगा। जुबली पार्क के अंदर स्थित चिड़ियाघर, लेजर फाउंटेन, निक्को पार्क भी बंद रहेंगे। हर दिन सुबह शाम 5 हजार से अधिक लोग यहां मॉर्निंग व इवनिंग वॉक करने आते हैं। इसपर पर रोक रहेगी। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है। इसी आलोक में यह निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।