जुगसलाई कांड : सुबह 3.31 बजे के बाद हुई सरोज और सिमरन की थी की मौत
जुगसलाई पार्क में बुधवार को सरोज और सिमरन की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए सरोज के दोस्त अनीस पांडेय और चिंटू को गुरुवार को पुलिस ने छोड़...
जुगसलाई पार्क में बुधवार को सरोज और सिमरन की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए सरोज के दोस्त अनीस पांडेय और चिंटू को गुरुवार को पुलिस ने छोड़ दिया। पुलिस इनसे बुधवार से पूछताछ कर रही थी। अनीस ने ही सिमरन और सरोज को एक साथ अपनी बाइक पर बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चौक से ले जाकर जुगसलाई मोड़ तक छोड़ा था। पुलिस को अनीस ने बताया कि उसे सरोज ने फोन कर कहा था कि उसे और सिमरन को वह मरीन ड्राइव तक छोड़ दे। लेकिन अनीस ने बाइक में पेट्रोल नहीं होने की बात कहते हुए दोनों को जुगसलाई गोलचक्कर तक छोड़ दिया। बागबेड़ा-जुगसलाई रोड होते हुए तीनों एक बाइक पर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए थे। पुलिस ने अनीस को वीडियो फुटेज दिखाकर पूछताछ की, जिसमे उसने खुद के होने की पुष्टि की। पुलिस ने कॉल डिटेल्स भी खंगाला। इसमें रात 3.31 बजे सरोज और अनीस के बीच आखिरी बातचीत होने की बात सामने आई है। इसका मतलब यह है कि इसके बाद ही उन दोनों ने जान दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।