शादी पार्टी में थर्मोकोल की जगह साल के पत्ते का करे इस्तेमाल, जुगसलाई निवासियों से नगर परिषद की अपील
जुगसलाई नगर परिषद ने निवासियों से अपील की है कि वे सड़क पर गंदगी न फैलाएं और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। इसके बजाय, जुट, कागज और कपड़े के थैले का उपयोग करें। नगर परिषद ने चार...
जमशेदपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों से अपील किया है कि सड़क पर गंदगी न फैलाएं। वहीं, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल के स्थान पर जुट, कागज व कपड़े के थैले या अन्य बायोडिग्रेडेबल कंपोस्टेबल विकल्पो का प्रयोग करें। थर्माकोल से बने थाली व प्लेट में भोजन करने से बीमारियों का खतरा है। इसके स्थान पर साल आदि के पत्तों से निर्मित पत्तल व प्लेट का उपयोग करे। दुकादार प्रतिबंधित सामग्री को जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में जमा कर दें और सरकार की प्लास्टिक मुक्त जुगसलाई मुहिम में सहयोग करें। क्योंकि जांच में प्रतिबंधित सामग्री भंडारण, वितरण, बिक्री मि पुष्टि होने पर उपयोगकर्ता व दुकानदार के विरुद्ध प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम तथा नगर पालिका अधिनियम के तहत आर्थिक दंड का प्रावधान है। नगर परिषद के सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि जुगसलाई के चार दुकानदारों से प्लास्टिक बिक्री करने पर बीते दो दिनों में जुर्माना वसूला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।