जुगसलाई में दुकान के बाहर सड़क पर सामान रखने से जुर्माना
जुगसलाई नगर परिषद ने सड़क पर सामान रखने और प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया। स्टेशन रोड से काली मंदिर तक जांच की गई, जिसमें तीन दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। सिटी मैनेजर ने...
जुगसलाई नगर परिषद की ओर से दुकान के बाहर सड़क पर सामान रखने व प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। इससे नगर परिषद के कर्मचारियों ने स्टेशन रोड कुंवर सिंह चौक से बाटा चौक होकर काली मंदिर तक जांच अभियान चलाया। तीन दुकानदारों से सड़क पर समान रखने के कारण जुर्माना वसूला गया। नगर परिषद के सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर शुरू अभियान जुगसलाई के अन्य क्षेत्रों में भी चलेगा। स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा के तहत माइक से घोषणा कराई गई कि लोग सड़क पर अतिक्रमण न करें। इससे यातायात प्रभावित होता है, जिससे दूसरे क्षेत्र से खरीदारी के लिए जुगसलाई में आने वालों को दिक्कत होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।