जुगसलाई में सड़क पर कचरा फेंकने पर होगा जुर्माना
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत यह अभियान शुरू किया गया है। नगर परिषद ने निवासियों और दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक...
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार से यह अभियान शुरू हो गया। लेकिन सड़कों पर जांच के लिए टीम सोमवार से सड़क पर उतरेगी। सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि, अभी क्षेत्र के निवासियों दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू है। गाड़ियों को सतर्क किया गया है कि कहीं भी नली या सड़क की सफाई के बाद कचरा नहीं छोड़े। दूसरी ओर क्षेत्र के निवासियों के लिए एक-दो दिनों में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा ताकि वह कचरा की सूचना नगर परिषद को दे सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।