Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJugsalai Municipal Council to Reward Plastic-Free Puja Pavilions

पूजा में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने पर पंडालों को मिलेगा पुरस्कार

जुगसलाई नगर परिषद प्लास्टिक रहित पूजा पंडालों को पुरस्कृत करेगी। पूजा में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने वाले पंडाल को फोटो और वीडियो भेजने पर पुरस्कृत किया जाएगा। स्वच्छता के लिए तीन दिन का वाहन चलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 9 Oct 2024 05:28 PM
share Share

जुगसलाई नगर परिषद प्लास्टिक रहित पूजा आयोजन के लिए पंडालों को पुरस्कृत व सम्मानित करेगी। इसके लिए नगर परिषद से दो व्हाट्सएप और ई-मेल आईडी जारी किया गया। पूजा में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने वाले पंडाल फोटो व वीडियो भेज सकेंगे। नगर परिषद के पदाधिकारी संदीप पासवान ने तीन दिन स्वच्छता वाहन चलाने का आदेश दिया है। वाहन दिन में तीन बार क्षेत्र के पंडालों में जाकर पूजा सामग्री का कचरा उठाएंगे, जिससे पंडालों के आसपास गंदगी न फैले। पंडाल के निरीक्षण में नगर परिषद पदाधिकारी ने सुरक्षा के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाने, वालंटियर को पहचान पत्र देने और अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य किया है। नप कर्मचारियों को सभी पंडालों में जांच करने का आदेश दिया गया है। वहीं, क्षेत्र के होटल, धर्मशाला, बैंक्वेट हॉल को पत्र भेजकर स्वच्छता वाहन को ही कचरा देने का आदेश दिया गया है। इससे पहले नगर परिषद में स्वच्छता मापदंड में अव्वल दुर्गापूजा पंडाल को पुरस्कृत करने की घोषणा हुई थी। नगर परिषद ने पूजा समितियों को प्लास्टिक, थर्मोकोल का इस्तेमाल नहीं करने, प्रसाद वितरण में पत्तों एवं कागज के दोने का उपयोग करने और पंडाल के आसपास डस्टबिन रखने का सुझाव दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें