Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJugsalai Municipal Council Initiates Tax Collection Campaign to Boost Revenue

जुगसलाई में नगर परिषद ने 1153 बकायेदार को भेजा नोटिस

जुगसलाई नगर परिषद ने बकाया होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स और ट्रेडिंग टैक्स वसूलने के लिए अभियान शुरू किया है। परिषद ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है और 1153 लोगों को नोटिस भेजा है। लोग नगर परिषद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 21 Dec 2024 02:29 AM
share Share
Follow Us on

जुगसलाई नगर परिषद का राजस्व बढ़ाने के लिए बकाया होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स एवं ट्रेडिंग टैक्स वसूलने का अभियान शुरू हो गया। नगर परिषद ने नोटिस देकर बकाया जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। नगर परिषद से विभिन्न तरह के टैक्स को लेकर नोटिस से लोगों में हड़कंप है। लोगों ने कहा कि नगर परिषद सफाई, नली-गली की मरम्मत व अन्य सुविधा देने में फिसड्डी है लेकिन टैक्स वसूलने में आगे रहती है। बताया जाता है कि नगर परिषद से 1153 लोगों को बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा गया। इसमें बकाया होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर लोगों को बैंक खाता फ्रीज करने की चेतावनी है। वहीं, व्यवसायियों को जल्द शुल्क जमा कर ट्रेड लाइसेंस नवीकरण का आदेश दिया है, अन्यथा झारखंड म्यूनिसिपल ट्रेड लाइसेंस रेगुलेशन एक्ट 2017 के तहत कार्रवाई होगी। नगर परिषद के अनुसार, किसी सेवा का लाभ लेने से पूर्व क्षेत्र के लोगों को बकाया टैक्स व अन्य शुल्क समय से जमा करने का रसीद प्रस्तुत करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें