Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJugsalai Municipal Council Implements New Water Supply Schedule for Chhath Festival

जुगसलाई के छठ तालाब में टैंकर से पहुंचेगा पानी, हेल्पलाइन नंबर जारी

जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद ने छठ महापर्व के लिए जलापूर्ति का नया शिड्यूल बनाया है। हेल्पलाइन नंबर 8340558001 जारी किया गया है ताकि जलापूर्ति में किसी भी समस्या की सूचना दी जा सके। यह व्यवस्था खरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 6 Nov 2024 11:16 AM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर। छठ महापर्व को लेकर जुगसलाई नगर परिषद द्वारा जलापूर्ति का नया शिड्यूल बनाया गया है। इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि घर में पानी नहीं पहुंचने पर लोग 8340558001 नंबर पर फोन कर शिकायत कर सके। इससे नगर परिषद के कर्मचारी तत्काल जलापूर्ति व्यवस्था की खामियों को दूर करेंगे। जुगसलाई में जलापूर्ति की यह व्यवस्था खरना से सुबह की अर्ध्य तक जारी रहेगी। मालूम हो कि छठ को लेकर जुगसलाई नगर परिषद में कई जगह लोगों तालाब बनाया है, जहां नगर परिषद टैंकर से पानी पहुंचाने को तैयार है। लोगों को सिर्फ हेल्पलाइन नंबर पर फोन करना होगा। बुधवार दोपहर तक सभी छठ तालाब पानी से लबालब हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें