Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJugsalai Council Takes Action Against Public Littering and Sanitation Violations

जुगसलाई में नाली व सड़क अतिक्रमण करने पर लगेगा जुर्माना

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सड़क और नाली के अतिक्रमण, कचरा फेंकने व जलाने, और खुले में पेशाब करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर परिषद ने सामाजिक संगठनों से सहयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 30 Nov 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सड़क और नाली का अतिक्रमण, सड़क पर कचरा फेंकने व जलाने, सड़क पर झूलता विज्ञापन बोर्ड या होर्डिंग व बैनर लटकाने, सार्वजनिक जगह पर पान-गुटखा खाने या सिगरेट पीने और खुले में पेशाब समेत शौच करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर परिषद से यह आदेश हुआ है। इसके साथ ही नगर परिषद के कर्मचारियों व सिटी मैनेजर की टीम बनी है। विभिन्न वार्डों में घूमकर टीम के सदस्य खामियों की जांच करने के साथ सुधार करेंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर परिषद में कार्यशाला भी आयोजित की गई। कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने जुगसलाई में सक्रिय सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ महिलाओं के समूह से भी सहयोग की मांग की है। नगर परिषद ने क्षेत्र के निवासियों से आह्वान किया है कि जुगसलाई को स्वच्छ शहर घोषित करने के लिए कचरा डोर टू डोर घूमने वाले वाहन में दें। सामाजिक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत परिवारिक उत्सव में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न कर जीरो वेस्ट इवेंट का रूप दें। इधर, वर्ल्ड टॉयलेट डे को लेकर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में क्लीन टॉयलेट अभियान शुरू है। इससे शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र स्थित सभी सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। केयरटेकर को स्वस्थ रहने के लिए सेफ्टी कीट एवं सफाई उपकरणों के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें