Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJugsalai Council Launches Crackdown on Street Encroachment and Plastic Usage

जुगसलाई में दुकान के बाहर सड़क पर सामान रखने से जुर्माना

जुगसलाई नगर परिषद ने शनिवार को सड़क पर सामान रखने और प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ जांच अभियान चलाया। स्टेशन रोड से काली मंदिर तक इस अभियान में तीन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। नगर परिषद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 27 Oct 2024 11:15 AM
share Share

जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद द्वारा शनिवार को दुकान के बाहर सड़क पर सामान रखने और प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया इससे नगर परिषद के कर्मचारियों ने स्टेशन रोड कुंवर सिंह चौक से बाटा चौक होकर काली मंदिर तक जांच अभियान चलाया है इससे तीन दुकानदारों से सड़क पर समान रखना और प्लास्टिक के इस्तेमाल के कारण जुर्माना वसूला गया। नगर परिषद के सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर शुरू अभियान जुगसलाई के अन्य क्षेत्रों में भी चलेगा। स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से माइक से घोषणा कराई गई है कि लोग सड़क पर अतिक्रमण नहीं करें, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें और गंदगी नहीं फैलाए। सड़क अतिक्रमण से यातायात प्रभावित होता है, जिससे दूसरे क्षेत्र से खरीदारी के लिए जुगसलाई में आने वालों को दिक्कत होती है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें