जुगसलाई के आवासीय क्षेत्र में पटाखा गोदाम बनाने पर रद्द होगा लाइसेंस
जुगसलाई के आवासीय क्षेत्र में पटाखा गोदाम बनाने पर नगर परिषद ने लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है। कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने आठ व्यवसायियों को नोटिस भेजा है। पुलिस ने अवैध भंडारण के खिलाफ...
जुगसलाई के आवासीय क्षेत्र में पटाखा का गोदाम बनाने पर लाइसेंस रद्द होगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने आठ पटाखा व्यवसायी को नोटिस भेजकर यह चेतावनी दी है। इसके साथ ही नगर प्रबंधक और टैक्स दारोगा को क्षेत्र में औचक जांच का आदेश दिया है, ताकि कपड़ा व स्टेशनरी दुकान की आड़ में कोई आवासीय क्षेत्र में पटाखे एकत्र न करें। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जुगसलाई पटाखों का अवैध भंडारण करने में थोड़ी सी लापरवाही क्षेत्र के निवासियों को खतरे में डाल सकती है। इससे जांच में पटाखा का गोदाम मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि शनिवार को जुगसलाई के थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने टीम बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में पटाखों का अवैध भंडारण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया था। उनहें स्टेशन मेन रोड में कपड़ा व्यापार की आड़ में पटाखों के भंडारण की सूचना मिली थी। इससे पुलिस ने लाखों का पटाखा भी जब्त करने के साथ थाना में केस दर्ज किया है। इसके बाद से पटाखा व्यवसायियों में हड़कंप मचा था और अब जुगसलाई नगर परिषद सख्ती बरत रही है।
दुकान लगाने में भी दिक्कत
दिवाली के समय जुगसलाई नगर परिषद पहले लाइसेंसी पटाखा व्यवसायी को पार्क के पास रेलवे की खाली जमीन दुकान के लिए मुहैया कराती थी। अभी रेलवे ने थर्ड लाइन को बिछाने का सामान वहां रखा है। इससे जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में आरपी पटेल और एमई स्कूल परिसर में पटाखा दुकान लगाने पर विचार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।