Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJugsalai Assembly Sees Over 90 Voter Turnout at Rural Booths

जुगसलाई के 9 बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में इस बार 90 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले नौ मतदान केन्द्र हैं, जो सभी ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। औसत मतदान 70.62 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुषों का मतदान 71.10 प्रतिशत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 17 Nov 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में इस बार नौ ऐसे मतदान केन्द्र हैं, जहां पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। ये सभी ग्रामीण क्षेत्र के बूथ हैं। इतना भारी मतदान की वजह से सभी मतदान केन्द्र जांच के दायरे में आ गए थे। हालांकि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बूथों पर भारी मतदान का पूर्व का भी रिकॉर्ड रहा है। इस वजह से जांच के बाद मान लिया गया कि मतदान में गड़बड़ी नहीं हुई। जुगसलाई में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले बूथों की संख्या भी 155 है। कुछ बूथों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। परंतु ये सभी शहरी क्षेत्र के बूथ हैं। सबसे कम मतदान वाला बूथ नंबर 201 एसई मिक्स्ड हाईस्कूल रेलवे कॉलोनी है। यहां पर मात्र 35.43 प्रतिशत मतदान हुआ। वैसे जुगसलाई में औसत मतदान 70.62 प्रतिशत रहा। यहां पर कुल 3,53,447 मतदाता हैं। इनमें से 2,49,608 वोटरों ने वोट डाले। यहां पुरुष और महिला मतदाताओं के मतदान में एक प्रतिशत से भी कम का अंतर है। पुरुषों ने 71.10 जबकि महिलाओं ने 70.15 प्रतिशत वोट डाले।

ग्रामीण व शहरी बूथ का कॉकटेल है जुगसलाई क्षेत्र

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक दृष्टिकोण से बाकी विधानसभा की तुलना में थोड़ा अलग है। यह ग्रामीण और शहरी बूथों का मिला-जुला विधानसभा क्षेत्र है। यहां के 48 बूथ पूरी तरह शहरी हैं। बूथ नंबर 156 से 203 तक के बूथ जुगसलाई नगर परिषद के अंतर्गत आते हैं। इसके और भी बहुत सारे बूथ कस्बाई हैं। इनमें लोको कॉलोनी, गोविंदपुर, गदड़ा, घोड़ाबांधा, परसूडीह और एनएच-33 किनारे की पंचायतें शामिल हैं।

सबसे अधिक बूथ जुगसलाई में

पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक बूथ जुगसलाई में ही हैं। यहां बूथों की संख्या 381 है। हालांकि मतदाता सबसे अधिक जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में चार ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं, हालांकि मतदान किसी ने नहीं किया।

90 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले बूथ

43 प्राथमिक स्कूल मोहरीबासा 91.12

69 प्राथमिक स्कूल मकुला 90.74

113 प्राथमिक स्कूल पवनपुर 90.26

137 उत्क्रमित मवि धतकीडीह 90.28

139 उत्क्रमित मवि मायुमाचा 91.15

143 प्राथमिक स्कूल घाधरा 92.50

144 प्राथमिक स्कूल मुकरूडीह 91.70

376 प्राइमरी स्कूल मदनबेरा 90.13

379 उत्क्रमित हाईस्कूल हरमाडीह 90.26

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें